How to get a job in a private company
आज के टाइम दिन प्रतिदिन आबादी बढ़ती जा रही है और उससे १०० गुना तेजी से बेरोजगारी भी बढ़ रही है. ऐसे में हर कोई चाहते है की उसकी सरकारी जॉब लगे, मगर जहा १०० सरकारी जॉब निकलता है वह एक लाख लोग अप्लाई करते है|
अब ऐसे में १०० लोगो के अलावा बाकि लाखो लोगो की जॉब कैसे लगेगी. इसलिए आज के ज्यादातर युवा प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं|
प्राइवेट जॉब में आपको कई सरे फायदे भी हैं. यहाँ बेरोजगारी नहीं है और हर किसी को जॉब मिल जाती है भले उसकी सैलरी ज्यादा हो या कम्. यहाँ कम्पटीशन भी कम् हैं और जॉब पाने के लिए ज्यादा म्हणत भी नहीं करनी पड़ती.
मगर अब आप सोच रहे होंगे की जब प्राइवेट जॉब पाना इतना इजी है तो इंडिया में अभी भी इतने बेरोजगार लोग क्यों हैं. तो इसका जवाब ये है की हम में से ८०% लोगो को नहीं पता होता है की प्राइवेट कंपनी में जॉब कैसे पानी हैं. इसलिए हम आज इस आर्टिकल की हेल्प से आपको बताएँगे की कोण कोण से तरिके से आप जल्दी से प्राइवेट जॉब पा सकते हैं.
जो दीखता है वो बिकता हैं
आज का जमाना ऐसा है की हमारे पास कितना भी ज्ञान हो मगर वो किसी को पता ना चले तो हमारी वैल्यू जीरो हैं इसलिए हमें अगर अपनी वैल्यू बनानी है तो जो हमें आता है उसे दिखाना जरुरी होता है तभी मार्किट में हम टिक सकते हैं|
आज के समय जिन लोगो के पास खुद को साबित करने का हुनर होता है वो बहुत जल्दी जॉब पा जाते हैं. इसलिए आपको भी ये सीखना बहुत जरुरी है की आपको जो कुछ आता है उसे अच्छे से रिप्रेजेंट करना सीखें. आप जब भी किसी इंटरव्यू में जाएँ वह सामने वाले को अपने बारे में ऐसा बताएं की उसे लगे की जिस जॉब के लिए आप गए हैं उस काम के लिए आप से बेहतर कोई और नहीं हो सकता.
प्राइवेट जॉब के लिए एक स्किल सीखना जरुरी|
आज के टाइम में प्राइवेट जॉब पाना है तो ये जरुरी नहीं की अपने कितनी पढ़ाई की है बल्कि ये जरुरी है की आपके पास कोई एक ऐसा हुनर होना चाहिए जो आपको भीड़ से अलग करता हो और आप उस काम में एक माहिर खिलाडी हों.
हुनर (स्किल) सीखने के लिए सबसे जरुरी है की आपको किसी एक काम में इंटरेस्टेड होना पड़ेगा और उस काम से सम्बंधित एक हुनर स्किल सीखना पड़ेगा| जैसे की आपको कंप्यूटर चलना पसंद है तो आप कंप्यूटर के कुछ बेसिक का म सीख सकते हैं जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल फोटोशॉप इसके लिए आप भले १०वी या १२वी पास क्यों न हों| इसके अलावा हमने ऐसे स्किल कोर्सेज को ढूंढ के निकला है जो आप अपने स्कूल कॉलेज की पढाई के हिसाब से कर सकते हैं|
- After 10th/ 12th
- Driving Skill,
- Basic Computer skills
- Microsoft Office (Word, Excel, Powerpoint)
- Photoshop, Coral Draw
- Typing Skill,
- English Speaking Skill,
- Video & Photography,
- Blogging, Digital Marketing
- Arts Graduate (BA/MA)
- SAP
- Animation Course,
- Digital Marketing,
- Graphic Designing,
- Creative Writing,
- Content Writing,
- Web Designing,
- Foreign Language Course,
- Video & Photography
- Commerce Graduate
- Talley
- E-SAP
- Certification in Banking
- Certification in Accounting
- Certification in E-commerce.
- Certification in Digital Marketing.
- PG Certification in Banking and Financial Services.
- Certification in Stock Market.
- Certification in Public Relations.
- Certification in Disaster Management.
- Engineering Graduate
- CAD Designing courses like-
- AutoCAD, SolidWorks, CATIA, Creo, Ansys,
- Web Designing,
- PHP, HTML, WordPress, Sql,
- Coding: C, C++, Java, Android, Python
- PLC Scada, VLSI,
आप किसी भी फील्ड से हो उसके हिसाब से आप कोई एक कोर्स करो और उसमे इतनी प्रैक्टिस करलो की जब इंटरव्यू में आपसे कुछ पूछे तो आप वो सब कुछ बता सको|
Popular Courses After Graduation
Courses Name | Course Duration | Eligibility |
PG Diploma in Management | 1 Year | After Graduation |
Business Accounting and Taxation | 3 – 6 Months | After Graduation |
Tally | 3 – 6 Months | After 10th Pass |
Financial Risk Manager | 1 Year | After Graduation |
Business Analytics | 3 to 6 months | Doesn’t Require |
Data Visualization | 3 to 4 Years | After Class 12th |
Digital Marketing | 3 to 6 months | After Class 12th |
Java | 3 to 6 months | Doesn’t Require |
कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनायें (Improve Communication Skill)
आज का समय ऐसा है की जिसको अच्छे से बोलना और सामने वाले को समज़हाना आता है उसकी लोग ज्यादा सुनते है और वो हर जगह सबका चाहने वाला होता है|
कम्युनिकेशन स्किल का मतलब ये नहीं की आपको अछि इंग्लिश बोलने आणि चाहिए इसका मतलब ये की आपको हिंदी आती हो या अंग्रेजी आपको अपनी बात ठीक तरीके से रखने आना चाहिए जिससे की सामने वालो को आपकी बातों का मतलब और आपका उद्देश्य एक पल में पता चल जाएँ इसलिए आप अगर जल्दी से जल्दी जॉब पाना चाहते हो तो अपने कम्युनिकेशन स्किल को इम्प्रूव करें|
स्किल सीखने के बाद जॉब कहा से ढूंढें?
जॉब ढूंढने का सबसे अच्छा तरीका आज कल सोशल मीडिया जैसे Naukari.com, Linkedin, Indeed, Monster.com etc आप इन सब जगह अपनी प्रोफाइल बनाये , अपने स्किल के हिसाब स अपने एरिया में जॉब आसानी से सर्च कर सकते हैं|
पोस्ट अच्छी लगे तो Like करें और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें………….धन्यवाद्
No Comments